There are assembly elections in West Bengal next year. The Bharatiya Janata Party is trying its best to topple Mamata Banerjee's government. The party does not want to lose a single chance against the TMC government. This is the reason that during the Bihar elections, the focus of BJP is also on West Bengal. Amit Shah is reaching Bengal on Thursday.
पश्चिम बंगाल में अगले साल विधानसभा चुनाव हैं. भारतीय जनता पार्टी ममता बनर्जी की सरकार गिराने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रही है. पार्टी टीएमसी की सरकार के खिलाफ एक भी मौका नहीं गंवाना चाहती है. यही कारण है कि बिहार चुनाव के बीच बीजेपी का ध्यान पश्चिम बंगाल पर भी बना हुआ है. अमित शाह गुरुवार को बंगाल पहुंच रहे है.
#AmitShah #MissionBengal #oneindiahindi